टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और ईस्ट दिल्ली से मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर अपने ताबड़तोड़ बयानों के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर पाकिस्तान देश और उनकी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर बयान देते रहते हैं।

उन्होंने एक बार फिर से पाकिस्तान देश पर चुटकी ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘इतना कश्मीर किया कि कराची भूल गए’।
इस वीडियो में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस स्टेडियम में जा रही है। यहां टीम की बस की जबरदस्त सुरक्षा देखने को मिल रही है। वीडियो में बस से आगे काफी गाड़ियां देखने को मिल रही है जबकि बस के पीछे भी काफी गाड़ियां देखने को मिल रही है। कुछ युवकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया है। इसमें युवक पाकिस्तान का मजाक बनाते दिख रहे हैं।
पाकिस्तान के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।
मैच के रद्द होने से कराची का 10 साल में पहली बार एकदिवसीय मैच की मेजबानी करने का इंतजार भी बढ़ गया। मैदान के आउटफील्ड और पिच के आस-पास पानी जमा होने के कारण अंपायरों ने दोपहर बाद मैच को रद्द कर दिया था।
पाकिस्तान के श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की इतनी सुरक्षा के पीछे कारण भी है क्योंकि श्रीलंकाई टीम पर मार्च 2009 के दौरे के दौरान लाहौर में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें छह खिलाड़ी घायल हुए थे।
इस हमले के बाद अधिकतर अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इन्कार कर दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के उच्च स्तरीय दल ने एक दशक से अधिक समय में पाकिस्तान का दौरा किया और रॉबर्ट्स गुरुवार को ही लौटे हैं।
https://www.instagram.com/tv/B3C2RpjgLhG/?utm_source=ig_web_copy_link
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal