एक पाकिस्तानी लड़के ने अमेरिकन स्कूल में एडमिशन लिया…

एक पाकिस्तानी लड़के ने अमेरिकन स्कूल में एडमिशन लिया।
टीचर: तुम्हारा नाम क्या है?
लड़का: सलीम। 
टीचर: अब तुम अमेरिका में हो, इसलिए आज से तुम्हारा नाम ली है।
लड़का घर पहुंचा।
मां: पहला दिन कैसा रहा सलीम ?
लड़का: माँ मैं अब अमेरिकन हूं और आगे से मुझे ली बुलाना। 
यह सुनते ही मां और पापा ने उसकी पिटाई कर दी।
अगले दिन वह स्कूल पहुंचा शरीर पर चोट के निशान लिए।
टीचर: क्या हुआ ली?
लड़का: मेरे अमेरिकन बनने के 5 घंटे बाद ही मुझ पर 2 पाकिस्तानियों ने हमला कर दिया।

एक  पंजाबी महिला ने एक सरदार पर मान हानि का दावा किया आरोप यह था कि वह सरदार उसे भैंस कहकर बुलाता था,सरदार दोषी पाया गया और उसे जुर्माना चुकाना पड़ा! मुकदमे के बाद उस आदमी ने जज से पूछा जज साहब इसका मतलब हुआ कि मैं श्रीमती जस्सी जी को भैंस नहीं बुला सकता?
जज ने कहा: जी, हाँ बिल्कुल!
फिर उस आदमी ने कहा तो इसका मतलब यह भी हुआ कि मैं किसी भैंस को श्रीमती जस्सी नहीं बुला सकता? जज ने कहा तुम बिना किसी डर के सूअर को श्रीमती जस्सी बुला सकते हो इस पर कोई मुकदमा भी नहीं कर सकता !फिर वह आदमी श्रीमती जस्सी कि तरफ मुड़ा और उसकी आँखों में आँखें डालकर कहने लगा श्रीमती जस्सी जी नमस्ते

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com