एक दिन संता ने अपनी भाभी को खूब मारा
उसके चिल्लाने की आवाज सुन कर पड़ोसी देखने आ गए
और संता से पूछने लगे कि क्या बात हो गयी
इतना क्यों मार रहे हो अपनी भाभी को?..
संता (गुस्से में) : भाई साहब ये हमारी पीठ पीछे छुप-छुप के रोज मेरे सभी दोस्तों से बाते करती है।
पडोसी : तुम्हे कैसे पता लगा?
संता : अरे मैं जब भी अपने किसी दोस्त से पूछता हूं कि फ़ोन पर किससे बात कर रहे हो,
वो यही कहता है ‘तुम्हारी भाभी से’।………………………..फिर क्या था अगले दिन संता अस्पताल मे मिला !!!