श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कनचल इलाके में पुलिस का घिनौना रूप सामने आया है। एक बार फिर चंद पुलिसवालों की वजह से पूरी खाकी को शर्मसार होना पड़ रहा है। जब देश में सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया कांड के दोषियों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाया, साथ ही देश की हर एक बेटी के मान-सम्मान और इज्जत को सुरक्षित रखने की बात की जा रही है। ऐसे में खाकी द्वारा चोरी के इल्जाम में किसी लड़की के प्राइवेट पार्ट को क्षत-विक्षत करना कैसा न्याय है। इस तरह अंजाम दी जाने वाली पुलिस की घिनौनी हरकत से सैकड़ों निर्भयाओं को आखिर कौन बचाएगा?

बता दें जम्मू में कुछ पुलिसवालों पर आरोप है कि उन लोगों ने थाने में बुलाकर एक महिला का यौन शोषण किया है। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी पुलिसवालों ने उसके प्राइवेट पार्ट में बीयर की बोतल और लाल मिर्च भी डाली। 25 साल की पीड़िता के अनुसार उसे चोरी के झूठे आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था। पीड़िता का कहना है कि वो एक कपल के यहां नौकरानी का काम करती थी। जब उसने नौकरी छोड़ी तो कपल ने उसके खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करवा दी। इस शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता को हिरासत में ले लिया।
मामले में महिला ने कनचल पुलिस स्टेशन के SHO का भी नाम शामिल किया है। महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये भी कहा है कि जब थाने में उससे मिलने उसका पति आया तब पुलिस ने उसके साथ भी मारपीट की। शनिवार 6 मई को पीड़ित महिला जमानत पर बाहर आ गई। महिला के वकील ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उनके मुवक्किल के साथ पुलिस ने जिस तरह से दरिंदगी की वो निर्भया कांड की याद दिलाता है।
इस मामले की जांच की जिम्मेदारी स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम को सौंपी गई है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। सभी को मामले की हकीकत जानने के लिए रिपोर्ट के आने का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही लगाए गए आरोपों की पुष्टि हो पाएगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
