बॉलीवुड में अगली रिलीज होने वाली सुपरहीरो फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ है। लीड रोल में टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। साथ में होंगी जैकलिन फर्नांडिस। फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है।
कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो का कहना है कि वो हमेशा से ही सुपरहीरो फिल्म बनाना चाहते थे। अब यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार हैंगुरूवार को फिल्म का पहला सॉन्ग ‘टूटा जो कभी तारा’ रिलीज किया गया। टाइगर और जैकलिन इस सॉन्ग में रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म का प्रमोशन सोशल मीडिया पर पहले से ही शुरू हो गया है। फिल्म के पोस्टर्स, टीजर और अब यह सॉन्ग प्रमोट किया जा रहा है।
यह पहला मौका है जब रेमो किसी सुपरहीरो सब्जेक्ट पर कोई फिल्म बना रहे हैं। अब तक उन्होंने डांस बेस्ड फिल्में ही बनाई हैं।
परदे पर टाइगर श्रॉफ के साथ जैकलिन फर्नांडिस की जोड़ी भी फैन्स के लिए नया अनुभव रहेगा। इससे पहले ये सितारे साथ में नजर नहीं आए हैं।
जैकलिन की अगली रिलीज होने वाली फिल्म ‘ढिशूम’ है। इसमें वो वरुण धवन और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे। खास बात यह है कि जैकलिन इस फिल्म में एक्शन करती दिखेंगी।
बहरहाल आप फिलहाल टाइगर और जैकलिन की फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ का रोमांटिक सॉन्ग सुनिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal