अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘काबिल’ एक बदलें की दिलचस्प स्टोरी हैं. रोहन यानि रितिक रोशन एक डबिंग आर्टिस्ट है. वह अंधा है जिसकी मुलाकात मुखर्जी आंटी सुप्रिया (यामी गौतम) से करवाती हैं. सुप्रिया भी अंधी है. दोनों को पहली मुलाकात ही करीब ला देती हैं. इसके बाद जल्द ही दोनों की शादी हो जाती है.
रोमांस और डांस के सुंदर पल इसी दौरान फिल्म में आते हैं, जिसमें रितिक रोशन और यामी गौतम की जोड़ी खूब जंचती हैं. फिल्म भले ही बहुत अच्छी हो लेकिन इस फिल्म में कुछ गलतियां भी है, जो लोगों को रास नहीं आ रही है. इन गलतियों को लेकर सोशल मीडिया पर फिल्म का काफी मजाक बन रहा है. आइये जानते है ऐसी क्या गलतियां कर गए रितिक इस फिल्म को बनाने में.
* फिल्म में एक जगह ऋतिक कैंडल लिए हुए नजर आ रहे है, जब कि फिल्म में ऋतिक अंधे का किरदार निभा रहे है.
* एक सीन में ऋतिक को नॉर्मल वॉच पहनने हुए दिखाया गया है, अब अंधे आदमी को घड़ी पहनने कि क्या जरुरत.
* फिल्म में अँधा होने के बावजूद ऋतिक ऐसे डांस करते है कि अच्छे-अच्छे कोरियोग्राफर को भी मात खा जाएं.
* फिल्म में एक जगह अंधे रितिक रोशन अंधी यामी को बिल्डिंग के सामने का व्यू दिखाते नजर आ रहे हैं.
* फिल्म में अंधा होने के बादजूद ऋतिक दुश्मनों को मारते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal