नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल का वेतन दो लाख रुपये से कुछ ही ज्यादा है। इसके अलावा उन्हें घर पर कोई सहायक कर्मचारी भी नहीं दिया गया है। सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में आरबीआइ की तरफ से यह जानकारी दी गई।
केंद्रीय बैंक ने बताया कि सितंबर में गवर्नर का पद संभालने वाले पटेल अभी पुराने फ्लैट में ही रह रहे हैं। यह फ्लैट डिप्टी गवर्नर के लिए आवंटित है। उन्हें दो कारें और दो ड्राइवर मिले हैं। बैंक से आरटीआइ में पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और मौजूदा गवर्नर पटेल को दिए जाने वाले वेतन इत्यादि की जानकारी मांगी गई थी।
बतौर गवर्नर पहली बार अक्टूबर में पटेल को पूरा मासिक वेतन मिला। यह रकम 2.09 लाख रुपये थी। उनके पूर्ववर्ती राजन को अगस्त में यही वेतन दिया गया था। उन्होंने चार सितंबर को पद छोड़ा था तो इन चार दिनों के अतिरिक्त वेतन के तौर पर उन्हें 27,933 रुपये दिए गए थे।
रिजर्व बैंक ने बताया कि राजन को तीन कारें और चार ड्राइवर दिए गए थे। इसके अलावा उन्हें बैंक की ओर से मुंबई में एक बंगला दिया गया था जहां एक केयरटेकर और नौ रखरखाव कर्मी उन्हें सहायक कर्मचारियों के तौर पर दिए गए थे।
केंद्र सरकार ने हाल में ही पटेल की नियुक्ति से संबंधित ब्योरा सार्वजनिक करने से मना कर दिया था और इसके पीछे वजह बताई थी कि ये “कैबिनेट के कागजात” हैं। 20 अगस्त को गवर्नर के रूप में पटेल के नाम की घोषणा हुई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal