अलीगढ़| अलीगढ में उरी का बदला लिया गया है| जम्मू और कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक छात्र को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति जमीरद्दीन शाह ने यूनिवर्सिटी से निकाल दिया है| छात्र ने यह टिप्पणी फेसबुक पर की थी|

उरी का बदला यूपी में
सोमवार को अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश कुमार गौतम ने कुलपति को खत लिखकर दोषी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी|
एएमयू के प्रवक्ता राहत अबरार ने कहा कि कुलपति ने उरी में सेना के बेस पर आतंकवादियों के हमले में जवानों की मौत के बाद इस मामले में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने की शिकायत की जांच की| कुलपति ने मुदस्सर यूसुफ नामक छात्र को दोषी पाया है| छात्र को यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया है| यूसुफ विश्वविद्यालय में कार्बनिक रसायन शास्त्र से परास्नातक की पढ़ाई कर रहा था|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal