केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा सपाई एकबार फिर बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला करा सकते हैं। 
उन्होंने आगे कहा, ‘जब रेस्ट हाऊस में मायावती पर हमला हुआ था तब ब्रह्म दत्त द्विवेदी जी वहां मौजूद थे। अब वो नहीं हैं तो मैं हूं। जैसे ही उन पर कोई संकट आए तो मेरा मोबाइल नंबर रखें और तुरंत मुझे फोन करें। समाजवादी पार्टी के लोग उन पर जरूर हमला करेंगे।’
क्या है रेस्ट हाउस कांड :
दो जून 1995 को मायावती लखनऊ में मीराबाई स्टेट गेस्ट हाउस में थीं। इस दौरान भीड़ ने उस गेस्ट हाउस को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। भीड़ में सपा से जुड़े कई चेहरे भी शामिल थे। मायावती ने खुद को कमरे में बंद कर लिया तो उसका दरवाजा तोड़ने की कोशिश भी की गई थी। सत्ताबल के आगे पुलिस मूकदर्शक खड़ी दिखी।
घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी और लालजी टंडन मौके पर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद से मायावती को जैसे-तैसे सुरक्षित निकाला। कुछ लोग बताते हैं कि मायावती रात भर गेस्ट हाउस में बंद रही थीं। इसके बाद में भाजपा ने बसपा को समर्थन देकर 3 जून को मायावती के नेतृत्व में सरकार बनवाई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal