उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को शनिवार को लखनऊ लाया गया और डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में मेडिकल जांच करवाई गई। पीड़िता, उनके परिवार और उन्नाव पुलिस के साथ मौके पर पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की टीम के भी छह लोग मौजूद थे। 
सीबीआई और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच एक गायनकोलॉजिस्ट ने पीड़िता की उम्र जांचने का परीक्षण किया। गायनकोलॉजिकल और एक्स-रे परीक्षणों में लगभग तीन घंटे का समय लगा। अधिकारियों के मुताबिक, जांच नमूनों को फरेंसिक साइंस लैब के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद इसे सीबीआई को दे दिया जाएगा।
पीड़िता के साथ उनकी मां, चाचा, भाई और दो अन्य लोग भी मौजूद थे। पीड़िता के चाचा ने कहा, ‘पीड़िता सहित परिवार के कुल छह लोगों को दो गाड़ियों में बिठाकर लखनऊ लाया गया था। हम उन्नाव से लगभग 9:45 पर चले और 11:30 के बाद अस्पताल पहुंचे।’
बता दें कि इस गैंगरेप केस में उन्नाव की बांगरमऊ सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है। पीड़िता ने कुलदीप और अन्य लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal