इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त दुनिया की नंबर एक टी20 टीम है और उसका प्रदर्शन उसके रुतबे को सही भी साबित करता है। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की। टीम भले ही ताकतवर हो लेकिन इसमें शामिल सभी मैच विनर खिलाड़ियों को विदेशी टीम से अपनी टीम में शामिल किया गया है। टीम के चार मैच बड़े खिलाड़ियों को जन्म इंग्लैंड में नहीं हुआ है।
शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम को पहले टी20 में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया और इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस को भारतीय टीम से बेहतर बताया। इस ट्वीट के बाद पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने इस बात की तरफ ध्यान दिलाया कि टीम के चार खिलाड़ी तो विदेशी है जिसकी वजह से टीम को जीत मिली।
कप्तान, ऑलराउंडर से तेज गेंदबाज तक विदेशी मूल के
जो इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर पहुंची है और जिसके मैच विनर खिलाड़ियों ने दुनिया में डंका बजाया है उसमें कई खिलाड़ी विदेशी मूल के हैं। सबसे पहले नाम कप्तान इयोन मोर्गन का ही है जो आयरलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। आयरलैंड की तरफ से इस बल्लेबाज ने 23 वनडे मैच खेला यहां तक की 2007 की विश्व कप टीम में भी वह उतरे थे।
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के टीम के मैच विनर हैं और भारत के खिलाफ उनको पहले टी20 में मैन ऑफ द मैच चुना गया। आर्चर वेस्टइंडीज की तरफ से अंडर 19 विश्व कप खेल चुके हैं 2019 विश्व कप से ठीक पहले उनको टीम में शामिल किया गया और विशेष अनुमति के वह विश्व कप भी खेलने उतरे।
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के टीम की जान हैं और अपने दम पर उन्होंने टीम को पहली बार विश्व चैंपियन बनाया। उनका जन्म न्यूजीलैंड में हुआ है लेकिन वह इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं। टीम के तूफानी ओपनर जेसन रॉय का जन्म भी इंग्लैंड में नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका में हुआ था। क्रिस जॉर्डन का जन्म भी बारबाडोस में हुआ था वह इंग्लैंड की टीम में तेज गेंदबाज की अहम भूमिका निभा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal