निर्माता और निर्देशक रामानंद सागर के श्रीकृष्णा धारावाहिक के 5 जुलाई के 64वें एपिसोड ( Shree Krishna Episode 64 ) में ….फिर राधा को एक लता से यह पूछते हुए बताया जाता है कि हे लता बहन मेरा कान्हा तेरे पीछे छुपा हो तो बता दें। नहीं तो ये ही बता दें कि वह कहां गया है…उद्धवजी पीछे से राधा का यह व्यवहार देखते हैं। फिर राधा एक भंवरे से यह पूछती है। उद्धवजी उनके पीछे-पीछे जाकर देखते हैं कि किस तरह राधा उनकी याद में तड़प रही है। यह देखकर उद्धव की आंखों से आंसू बहने लगते हैं। राधा युमना से कहती है तू ही बता कालिंदी की मेरा कृष्ण कहां है? तू नहीं बताएगी तो यदि मैं चाहूं तो अपने एक अश्रू से तूझे डूबो दूं परंतु क्या करूं वो निर्मोही मुझसे अश्रू न बहाने की शपथ ले गया है। यह सुनकर उद्धव रोने लगते हैं।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal