ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना के ट्वीट को लेकर भारतीय हस्तियों के ट्वीट का मुद्दा मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में उठाया गया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार उन लोगों की जांच और पूछताछ करना चाहती है जिन्होंने राष्ट्रीय हित को लेकर ट्वीट किया।
देवेंद्र फडणवीस के बयान पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि भाजपा आईटी सेल के लोगों के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है।
अनिल देशमुख ने कहा कि 12 लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हीं लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अनिल देशमुख ने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी।।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
