राज्य स्थापना के रजत जयंती के उपलक्ष पर नवंबर के पहले सप्ताह में होने वाले विशेष सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय तैयारियों में जुट गया है। सत्र में विधायी कार्य नहीं होंगे। सदन में पक्ष व विपक्ष राज्य के विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा करेगा।
नौ नवंबर को राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर प्रदेश सरकार ने विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र कराने का निर्णय लिया है। सत्र की तिथि तय करने के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया है। जल्द ही मुख्यमंत्री सत्र की तिथि तय करेंगे। सत्र देहरादून में होगा। विधानसभा सचिवालय ने इसकी तैयारियां शुरू कर दीं हैं।
इस माह के अंतिम सप्ताह में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की बैठक लेंगी। विशेष सत्र में आम सत्रों की तरह न प्रश्न काल होगा और न ही कोई विधायी कार्य होंगे। दो दिन तक चलने वाले सत्र में सिर्फ 25 साल में राज्य के विकास और भावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal