उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दरोगा भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने पुलिस उप निरीक्षक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी और गुल्मनायक पुरुष भर्ती की ये परीक्षा 12 जनवरी को कराई थी, जिसका प्रोविजनल रिजल्ट 14 मई को जारी किया गया था। इसमें चुने गए अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन कराया गया।
अब आयोग ने अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। दरोगा के पदों के लिए हुई परीक्षा में अब्दुल कादिर ने टॉप किया। एसआई अभिसूचना के पदों के लिए नवीन चंद्र जोशी ने टॉप किया। गुल्मनायक के पदों के लिए हुई परीक्षा में विजय भट्ट टॉपर रहे। पुलिस दरोगा की कटऑफ सर्वाधिक 205.66 अंक रही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal