उत्तराखंड: मौसम खुला तो यात्रा ने पकड़ी रफ्तार

चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 45 लाख पार हो गया है। बारिश से राहत मिलने के बाद यात्रा फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। एक दिन में चारधाम के अलावा हेमकुंड साहिब में 13 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं।

30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हुआ था। दो मई को केदारनाथ व चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद यात्रा पूर्ण से संचालित हुई, लेकिन खराब मौसम और प्राकृतिक आपदाओं से चारधाम यात्रा स्थगित करनी पड़ी। पांच अगस्त को धराली क्षेत्र की आपदा से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी तरह से बंद रही। आपदा की चुनौतियों से पार पाकर चारधाम यात्रा दोबारा से पटरी पर लौट आई है।

हालांकि चारधाम यात्रा मार्गों पर भूस्खलन स्थान पर सड़क क्षतिग्रस्त होने से श्रद्धालुओं को सफर के दौरान परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। इसके बावजूद श्रद्धालु दर्शन के लिए धामों में पहुंच रहे हैं। चारधाम यात्रा में अब तक 45.25 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जबकि पिछले साल 46 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com