उत्तर मध्य रेलवे 22 अध्यापकों की भर्ती करेगा। ये अध्यापक टूंडला में चलाए जा रहे स्कूल और कालेज में पढ़ाएंगे। संविदा पर रखे जाने वालों का विज्ञापन निकाला गया है।

इसमें पीजीटी डिग्री धारक के आठ प्रवक्ता, टीजीटी के आठ सहायक अध्यापक और पीआरटी के पांच प्राइमरी टीचर रखे जाएंगे। जीव विज्ञान, अंग्रेजी, वाणिज्य, इतिहास व सिविक्स, गणित, भूगोल, हिन्दी व अर्थशास्त्र के लिए प्राध्यापक, संगीत, पीटीआई (पुरुष) अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी व भूगोल के लिए सहायक अध्यापक रखे जाएंगे।
प्रवक्ता के लिए अनारक्षित चार, अन्य पिछड़ी जाति दो, अनुसूचित जाति व जनजाति के एक-एक पद हैं। सहायक अध्यापक के लिए अन्य पिछड़ी जाति तीन, अनारक्षित चार, पिछड़ी जाति का एक पद है। प्राइमरी टीचरों में आरक्षित दो, अन्य पिछड़ी जाति दो, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के एक-एक पद हैं। प्रवक्ताओं का मानदेय 27 हजार 500 रुपये, सहायक अध्यापक 26 हजार 250 रुपये तथा प्राइमरी टीचर का 21 हजार 250 रुपये होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal