उत्तर भारत के पहाड़ाें पर हुई बर्फबारी और वहां से आ रही बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ाई हुई है। सोमवार को न्यूनतम तापमान में एक बार फिर से मामूली वृद्धी हुई है। मध्य प्रदेश में सबसे कम आठ डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहाे में दर्ज किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बैतूल में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राजधानी में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक अभी चार–पांच दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं पारा पांच डिग्री सेल्सियस या उससे भी नीचे जा सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटाें के दौरान मध्य प्रदेश के सभी संभागाें के जिलाें का मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानाें में सभी संभागाें के जिलाें में काफी मामूली परिवर्तन हुआ है। न्यूनतम तापमान शहडाेल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, इंदौर एवं भाेपाल संभागाें के जिलाें में सामान्य से काफी कम रहे। शेष संभागाें के जिलाें में सामान्य से कम रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि पिछले तीन दिन से पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षाेभ के सक्रिय रहने से उत्त
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal