यूपी विधान परिषद सचिवालय द्वारा सितंबर में जारी 73 विभिन्न पोस्ट पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी दिनांक को बढ़ा दिया गया है। इन पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स अब 25 अक्टूबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं। इससे पूर्व आवेदन की आखिरी दिनांक 12 अक्टूबर थी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय भर्ती वेबसाइट, upvpsrecruitment.org पर जारी अपडेट के अनुसार, विज्ञापन संख्या 1/2020 के अंतर्गत विज्ञापित विभिन्न पोस्ट के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक को 25 अक्टूबर कर दिया गया है। हालांकि, इसके कैंडिडेट्स को 24 अक्टूबर तक पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण सचिवालय के भर्ती पोर्टल पर किये जा सकते हैं।

पदों का विवरण:
समीक्षा अधिकारी – 19 पद
अपर निजी सचिव – 23
वृत्त लेखक – 09 पद
समीक्षा अधिकारी (लेखा) – 01 पद
शोध सहायक – 03 पद
सुरक्षा सहायक (पुरुष) – 05 पद
सुरक्षा सहायक (महिला) – 01 पद
संपादक – 01 पद
विशेष कार्याधिकारी प्रकाशन – 01 पद
अनुसेवक – 10 पद
शैक्षणिक योग्यता:
समीक्षा अधिकारी – ग्रेजुएशन डिग्री या समकक्ष योग्यता।
अपर निजी सचिव – ग्रेजुएशन डिग्री या समकक्ष योग्यता। साथ ही, हिन्दी आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट और टंकण में 25 शब्द प्रति मिनट की गति। कंप्यूटर कोर्स।
वृत्त लेखक – यूपी बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण और हिंदी आशुलिपि में 140 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी आशुलिपि में 120 शब्द प्रति मिनट की गति।
समीक्षा अधिकारी (लेखा) – कॉमर्स ग्रेजुएशन और कंप्यूटर में ओ लेवल सर्टिफिकेट।
शोध सहायक – ग्रेजुएशन डिग्री या समकक्ष योग्यता। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का तीन वर्ष का अनुभव।
सुरक्षा सहायक (पुरुष) – यूपी बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण और निर्धारित शारीरिक मानक।
सुरक्षा सहायक (महिला) – यूपी बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण और निर्धारित शारीरिक मानक।
संपादक – ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन डिग्री के साथ सम्पादन या अनुवाद या सारांश लेखन के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव।
विशेष कार्याधिकारी प्रकाशन – ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन डिग्री के साथ सम्बन्धित क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव।
अनुसेवक – पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे: https://upvpsrecruitment.org/vigyapanupdated.pdf
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://www.upvpsrecruitment.org/pre-registration.php
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal