‘उत्तर प्रदेश के गतिशील और मेहनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई: PM मोदी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है. यूपी के सीएम को इस मौके पर हर ओर से बधाई मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार सुबह ट्वीट कर यूपी सीएम को बधाई दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के गतिशील और मेहनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई. उनकी अगुवाई में प्रदेश रोज नई ऊंचाईयों को छू रहा है. प्रदेश में लोगों के जीवनस्तर में सुधार हुआ है.’

पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई भाजपा नेताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी.

योगी आदित्यनाथ से जुड़ी कुछ बातें…

• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को 48 साल से हो गए हैं.

• उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में पांच जून 1972 को जन्मे अजय सिंह बिष्ट गोरखपुर पहुंचकर योगी आदित्यनाथ बन गए.

• महज 26 साल की उम्र में संसद पहुंचने वाले योगी आदित्यनाथ 45 साल की उम्र में यूपी के सीएम बने.

• गोरखनाथ मंदिर के महंत की गद्दी का उत्तराधिकारी बनाने के चार साल बाद ही महंत अवैद्यनाथ ने योगी आदित्यनाथ को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी भी बना दिया.

• गोरखपुर से महंत अवैद्यनाथ चार बार सांसद रहे, उसी सीट से योगी 1998 में 26 वर्ष की उम्र में लोकसभा पहुंचे और फिर लगातार 2017 तक पांच बार सांसद रहे.

• 2017 में यूपी में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला, जिसके बाद बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को प्रदेश की कमान सौंपी.

• आज योगी आदित्यनाथ की गिनती भाजपा के स्टार प्रचारकों में होती है. पीएम मोदी और अमित शाह के बाद चुनावों के दौरान योगी की रैलियों की सबसे अधिक डिमांड रहती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com