भस्मारती में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे सिंगर प्रीतम का पुजारी नयन शर्मा ने पूजन-अर्चन करवाया और बाबा महाकाल का प्रसाद, भस्मी आदि भेंट कर स्वागत भी किया। इस दौरान प्रीतम चक्रवर्ती ने कहा कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद रहा तो मैं बार-बार यहां आना चाहूंगा।
सिंगर प्रीतम चक्रवर्ती उज्जैन प्रवास के दौरान बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल का दर्शन-पूजन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कोलकाता के रहने वाले प्रीतम जाने-माने सिंगर हैं और फिल्म तेरे लिए से उन्होंने संगीत की शुरुआत की थी। इसके बाद फिल्म धूम के शीर्षक ट्रेक की रचना कर वे फेमस हो गए थे। हाल ही में प्रीतम ने वर्ल्ड कप के लिए भी रणबीर कपूर के साथ मिलकर टाइटल सॉन्ग तैयार किया था।
भस्मारती में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे प्रीतम बाबा महाकाल के दर्शन कर काफी खुश नजर आए। यहां पुजारी नयन शर्मा ने पूजन-अर्चन करवाया और बाबा महाकाल का प्रसाद, भस्मी आदि भेंट कर स्वागत भी किया। बाबा महाकाल के दर्शन कर प्रसिद्ध सिंगर प्रीतम चक्रवर्ती ने कहा कि यहां आकर काफी शांति मिली है। बाबा महाकाल का आशीर्वाद रहा तो मैं बार-बार यहां आना चाहूंगा।
मंदिर के बारे में पंडित महेश पुजारी से भी की चर्चा
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद प्रसिद्ध सिंगर प्रीतम चक्रवर्ती श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश पुजारी से मिलने भी पहुंचे जहां उन्होंने अपनी कुछ जिज्ञासाओं को लेकर पंडित जी से काफी देर तक चर्चा की। जिसके बाद आप यहां से रवाना हो गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal