उज्जैन: ऊंचाई से महाकाल नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव शुरू

इस वर्ष उज्जैन में तीन माह के लिये पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल रहा है। स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ कार्यक्रम उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर किया गया। स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे रहेगा। इसकी बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है। 

उज्जैन में दताना हवाई पट्टी पर मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लगातार चौथे साल स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल हुए। विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन में सांस्कृतिक पर्यटन के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के लिए सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किए जा रहे हैं। यह हम सबके लिए एक अभिवन कार्यक्रम है।

निगम सभापति कलावती यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ एडवेंचर के क्षेत्र में शहर का नाम रौशन करने की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार की यह अनूठी पहल है। स्काई डाइविंग फेस्टिवल में युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल किया जाए। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पर्यटन बोर्ड के द्वारा अगले 3 माह तक स्काई डाइविंग के आयोजन के लिए वे बधाई देते हैं। निश्चित रुप से उज्जैन में एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह अलग प्रकार का अनुभव होगा और उज्जैन धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ एडवेंचर हब बनने की दिशा में भी अग्रसर होगा।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि उनकी स्वयं स्काई डाइविंग में रुची रही है। पिछले वर्ष जब उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया था तब वे कहीं ओर पदस्थ थे। उन्होंने स्काई डाइविंग करने की इच्छा जाहिर की थी। इस वर्ष उन्हें स्काई डाइविंग का अनुठा अनुभव प्राप्त हो रहा है। पर्यटन विभाग के संयुक्त संचालक एस.के.श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा लगातार चौथे वर्ष उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन की आबो-हवा स्काई डाइविंग गतिविधि के लिए बेहद अनुकूल है। स्काई डाइविंग का हब उज्जैन को बनाने के प्रयास किए जायेंगे। निश्चित रुप से एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

स्काई डाइविंग कराने वाली संस्था स्काई हॉय के प्रशिक्षक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर एसएस शेखावत ने कहा कि स्काई डाइविंग के लिए एडवेंचर प्रेमियों के द्वारा बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। उज्जैन का वातावरण स्काई डाइविंग के लिए बहुत अच्छा है। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के द्वारा स्काई डाइविंग की गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com