ईरान का एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. शुरुआती खबरों के मुताबिक विमान तेहरान से यसुज जा रहा था. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक विमान में सवार सभी 66 लोगों की हादसे में मौत हो गई है. हादसे के बाद सभी इमरजेंसी फोर्सेज को अलर्ट कर दिया गया है.
बताया जा रहा कि जिस इलाके में यह प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वो पर्वतीय इलाका है. तेहरान से यसुज के लिए उड़ा ईरान असेमन एयरलाइन्स का विमान सेमिरोम शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही सभी आपतकालीन सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal