अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी है कि यदि उसने इराक में अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाया तो वह ‘निर्णायक कार्रवाई’ के लिए बाध्य होगा।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ईरान (Iran) ने इराक (Iraq) में अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाया तो अमेरिका उस पर निर्णायक कार्रवाई करेगा। अमेरिकी विदेश मंत्री का यह बयान सैन्य ठिकानों पर हुए सिलसिलेवार रॉकेट हमलों के बाद आया है।
पोंपियो (Mike Pompeo) ने कहा कि हमें …इस मौके का इस्तेमाल ईरान के नेताओं को यह याद दिलाने में करना चाहिए कि उनके या उनके समर्थकों द्वारा किए गए किसी भी हमले का निर्णायक जवाब दिया जाएगा जिनसे हमारे सहयोगियों या हमारे हितों को चोट पहुंचती है। ईरान को अपने पड़ोसियों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए। ईरान को इराक समेत पूरे क्षेत्र में तीसरे पक्ष की मदद नहीं करनी चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal