ईरान ने अमेरिका को एक राजनयिक नोट भेज कर सऊदी अरब के तेल क्षेत्रों पर हमले में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया है। साथ ही आगाह किया कि वह किसी भी कार्रवाई का पूरी मजबूती से जवाब देगा। यह जानकारी बुधवार को यहां की सरकारी मीडिया ने दी।

ईरान ने स्विट्जरलैंड के दूतावास के जरिये अमेरिका को औपचारिक रूप से नोट भेजा है । इसमें जोर देकर कहा गया है कि ईरान की इस हमले में कोई भूमिका नहीं है।
ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के हमले में उसका हाथ होने के दावे का खंडन और निंदा की है। इरना ने कहा, ”नोट में कहा गया है कि अगर ईरान के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो ईरान की ओर से भी तुरंत जवाब दिया जाएगा और यह केवल धमकी तक सीमित नहीं होगा।”
यह संदेश अमेरिका को सोमवार (16 सितंबर) दोपहर को मिला है। उल्लेखनीय है कि शनिवार (14 सितंबर) के हमले के बाद सऊदी अरब की तेल कंपनी अरमाको के अब्कैक और खुरायिस में तेल क्षेत्र में उत्पादन घट कर आधा रह गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal