ट्रंप ईरान के साथ संबंधों पर बयान दे चुके हैं कि ईरान के साथ अमेरिका युद्ध की दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है. इसी बीच ईरान ने कहा है कि वह आसानी से खाड़ी देशों में अमेरिकी जहाजों को निशाना बना सकता है. हाल के दिनों में वॉशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव अपने चरम पर है. ईरान के राजनयिक लगातार कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह से अमेरिकी प्रतिबंधों को खारिज किया जाए और न्यूक्लियर डील के मामले में अमेरिका के विरोध को कम कराया जाए.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/14_05_2019-trump_rouhan_19220934-650x330.jpg)