इस स्‍कूल में लड़कों को स्‍कर्ट पहनने की इजाजत, ‘जेंडर न्‍यूट्रल यूनिफॉर्म’ जानिए क्या है वजह

मशहूर बांग्‍लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने गुरुवार को ताइवान के स्कूलों में लड़कों को भी स्कर्ट पहनने की इजाजत मिलने पर खुशी जताई। यह जानकारी उन्‍होंने अपने ट्वीट में दिया।

ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा है कि सभी स्कूलों में जेंडर न्यूट्रल यूनिफार्म होना चाहिए।ताइपेई के हाइस्‍कूल ने फैसला किया है कि अगले साल नए सत्र में लड़कों को भी स्‍कर्ट पहनने की अनुमति दे दी जाएगी।

स्‍कूल के अधिकारियों का कहना है कि वे लड़कों को स्‍कर्ट पहनने के लिए प्रोत्‍साहित नहीं कर रहे हैं बल्‍कि केवल छात्रों को इस बात की आजादी दी जा रही है कि यदि वे चाहते हैं तो स्‍कर्ट पहनकर स्‍कूल में आ सकते हैं। वहां के शिक्षा मंत्रालय ने भी स्‍कूल के इस फैसले पर आपत्‍ति नहीं जताई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com