इस साल हो सकता है लॉन्च NUBIA का ये गेमिंग स्मार्टफोन…

गेमिंग हैंडसेट Nubia Red Magic 3 भारतीय स्मार्टफोन बाजार मे प्रदर्शित किया गया है. इस फोन के मार्केट में लॉन्च होने से गेमिंग सेगमेंट में कॉम्पटीशन और भी बढ़ गया है. इस फोन के बाद अब जल्द ही इस फोन का अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि Nubia Red Magic 3 के बाद अब कंपनी इस वर्ष Nubia Red Magic 4 गेमिंग स्मार्टफोन को मार्केट में पेश करने की योजना बना रही है. जो ​कि इस फोन से और भी ज्यादा एंडवास होगा.

Nubia इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (ई-कॉमर्स बिजनेस) Pan Forrest ने कहा है कि कंपनी का लक्ष्य भारतीय बाजार में बढ़ते गेमिंग स्मार्टफोन मार्केट में पहला स्थान प्राप्त करना है. कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन Nubia Red Magic 4 को वर्ष 2019 के आखिरी तक भारत में लॉन्च कर सकती है. भारत में गेम खेलने वाले लोग एक हफ्ते में करीब 7 घंटे ऑनलाइन गेम खेलते हैं. करीब 23.4 फीसद लोगों ने इस बात को स्वीकार भी किया है. 11.4 फीसद लोग हफ्ते में 12 घंटे से ज्यादा समय ऑनलाइन गेम खेलते हैं. जिससे साफ होता है कि भारत एक बड़ा गेमिंग मार्केट है. इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है.

12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये है.यह एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करात है. यह फोन गेम सेंट्रिक फीचर्स के साथ आता है. इसमें 6.65 इंच का फुल एचडी प्लस HDR AMOLED डिस्प्ले दिया गया जिसका रिजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है. कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में Sony IMX586 का 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. यह अपर्चर f/1.7 और 8K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड के साथ आता है. 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मौजूद है. फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी 27W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराई गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com