गर्मी का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण लोगों को हर तरह से परेशानी झेलनी पड़ रही है. गर्मी के बाद कई राज्यों में कम बारिश का अनुमान रहने की वजह से सूखे की आशंका भी जताई जा रही है. मई के महीने में उत्तर भारत में गर्मी पड़ती है और उस वक्त बिहार में सामान्य तौर पर 51.0 मिलीमीटर बारिश हो जाती है. लेकिन इस साल अब तक सिर्फ 32.9 मिलीमीटर बारिश ही हुई है. ऐसे में राज्य में सूखा पड़ने की आशंका है जिसके लिए बिहार सरकार ने कमर कस ली है.