गन्ने का रस पीने में बहुत ही मीठा और स्वादिष्ट होता है, यह हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. गन्ने के रस में भरपूर मात्रा में पौष्टिक तत्व जैसे- विटामिन, मिनरल्स, एंटीआक्सीडेंट आदि मौजूद होते हैं. हाल में ही हुई एक रिसर्च के अनुसार नियमित रूप से गन्ने का रस पीने से आप कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से भी बच सकते हैं. गन्ने का जूस प्रोस्टेट जैसे कई अन्य कैंसर से लड़ने में मददगार होता है. इसके सेवन से हमारे शरीर में कैंसर सेल्स पैदा नहीं हो पाते हैं.
1- पेट के लिए भी गन्ने का जूस बहुत फायदेमंद होता है, इसके सेवन से पाचन शक्ति मजबूत होती है, और पेट से जुड़ी समस्याएं भी नहीं होती है. अगर आपको कब्ज की समस्या है तो आप के लिए गन्ने का जूस फायदेमंद साबित हो सकता है.
2- अगर आप दिल से जुड़ी बीमारियों से बचना चाहते हैं तो नियमित रूप से एक ग्लास गन्ने का जूस पिए. ऐसा करने से आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेबल हमेशा कंट्रोल में रहता है. जिससे धमनिया भी स्वस्थ रहती हैं जिसके कारण हार्ट अटैक होने का खतरा नहीं होता है.