इस वीकेंड कहीं घूमने का प्लान बनाया है। अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि इस वीकेंड आप कहां जा सकते हैं, वह भी फ्री में। जी हां, ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहे 11 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर (आइआइएमटीएफ) में आप पूरे परिवार के साथ फ्री एंट्री कर सकते हैं।
फ्री एंट्री के साथ ही यहां आप वीकेंड पर अपनी घरेलू जरूरतों या सजावट या शौक की चीजों की आकर्षक शॉपिंग भी कर सकते हैं और लजीज व्यंजनों का मजा भी ले सकते हैं। एक्सपो मार्ट में ये मेला 17 अगस्त से शुरू हुआ है और 27 अगस्त को खत्म हो रहा है। ये वीकेंड मेले के लिए आखिरी होगा। इसलिए वीकेंड में यहां काफी भीड़ जुटने की संभावना है। ऐसे में मेले में जुटे दुकानदार भी ज्यादा से ज्यादा सामान बेचने के लिए खरीदारों को आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट देने वाले हैं। तो जमकर मेला घूमने, शॉपिंग और लजीज व्यंजन का मजा लीजिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal