विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक तीसरे वनडे में कमर में जकड़न के कारण नहीं खेल सके. चार शतकों समेत रनों का अंबार लगा चुके कोहली इस सफल दौरे के आखिरी मैच से बाहर रहे. उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने कप्तानी की. इसके बावजूद विराट ने रिकॉर्ड बुक में अपनी सुर्खियां बरकरार रखीं.
विराट ने साउथ अफ्रीका दौरे में कई उपलब्धियां हासिल की. उन्होंने इस दौरे की समाप्ति भी एक रिकॉर्ड से की है. दरअसल, विराट ने इस दौरे की 14 पारियों में कुल 871 (तीनों इंटरननेशनल फॉर्मेट- टेस्ट+वनडे+टी-20 में) रन बनाए, जो कप्तान के तौर पर विदेशी धरती पर सर्वाधिक रन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम था, जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड दौरे की 13 पारियों में 803 रन बनाए थे.
ऐसा रहा ‘विराट दौरा’ –
सबसे ज्यादा रन – 871
सबसे ज्यादा गेंदें खेलीं – 1061
सबसे ज्यादा औसत – 79.18 (कम से कम 150 रन)
सबसे ज्यादा शतक – 4
सबसे बड़ा स्कोर- 160*
सबसे ज्यादा चौके – 91
विराट ने साउथ अफ्रीका दौरे की तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 47.66 की औसत से सर्वाधिक 286 रन बनाए, जिसमें उनका एक शतक शामिल है. वनडे सीरीज के 6 मैचों में विराट ने तीन शतकों के साथ 186.00 की औसत से सबसे ज्यादा 558 रन बनाए. जबकि दो टी-20 में विराट कुल 27 रन ही बना पाए.