चर्चित टीवी शो बिग बॉस 14 को आरम्भ हुए 1 सप्ताह से अधिक का वक़्त हो गया है। किन्तु अभी तक शो में वो रोमांच तथा धमाल देखने को नहीं मिला है, जो ऑडियंस को सीजन 13 में दिखा था। सीनियर्स के कारण शो में थोड़ा बहुत तड़का लग रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला नए प्लेयर्स पर बहुत भारी पड़ रहे हैं। वही शहनाज गिल का कहना है कि वे सीजन 14 तब तक देखेगी जब तक शो में सिद्धार्थ हैं।

वही एक इंटरव्यू में शहनाज गिल ने कहा- शो में कुछ भी नहीं नजर आ रहा है। मैं ये शो केवल सिद्धार्थ शुक्ला के कारण देख रही हूं। सिद्धार्थ के शो से बाहर आने के पश्चात् मैं बिग बॉस 14 नहीं देखूंगी। जितनी समय वो घर में है, देखूंगी, पश्चात् में नहीं। सिद्धार्थ शो में अच्छा खेल रहा है। उसकी कॉमेडी बेहतरीन लग रही है। वो गर्ल्स के साथ फ्लर्ट कर रहा है। लोग उसे जज करते हैं। किन्तु मुझे पता है उसकी मंशा हमेशा से नेक रही हैं।
वही शहनाज ने सीजन 14 के बारे में कहा- मैं ये सीजन फॉलो कर रही हूं। मुझे लगता है आहिस्ता-आहिस्ता सभी के वास्तविक चेहरे सामने आ जाएंगे। आप चाहे जितना भी स्वीट तथा अच्छा बनने का प्रयास करें, किन्तु बिग बॉस आपका वास्तविक पक्ष बाहर ले आते हैं। ये शो आपके धीरज की परीक्षा लेता है। अभी तक तो सीजन 14 के सभी कंटेस्टेंट्स कंफ्यूज दिखाई दे रहे हैं। उनका कोई नजरिया, स्टैंड नहीं है। वे सीनियर्स पर डिपेंड हैं। गलत ये हो रहा कि फ्रेशर्स अपना गेम नहीं खेल रहे हैं। शो में कॉम्पिटिशन नहीं है। हमारे सीजन में आरम्भ से अंत तक सभी कंटेस्टेंट्स अपना बेस्ट देकर गए। अभी के कंटेस्टेंट तो कुछ कर ही नहीं रहे है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal