आपने नाना पाटेकर साहब का वो मच्छर वाला डायलॉग तो सुना ही होगा,फिर भी मच्छर चाहे कितना भी बड़ा हो जाए लेकिन इंसान उसे छोटा मानकर इग्नोर कर देता है लेकिन इन दिनो सोशल मीडिया पर जिस मच्छर की तस्वीर वायरल हो रही है उसे देखने के बाद आपकी सोच पक्का धराशायी हो जाएगी…
इस मच्छर की तस्वीर को Ezequiel Lobo नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने इसका कैप्शन स्पैनिश भाषा में दिया, तो हमने आपको समझाने के लिए ट्रांसलेट मार दिया। वो लिखते हैं, देखिए इस मच्छर का साइज। ये मेरे घर में घुस गया। नॉर्मल साइज का मच्छर भी इसके बगल में है। अब उनका ये पोस्ट धड़ल्ले से वायरल हो गया। लोगों ने मच्छर को गजब के रिएक्शन्स दिए जरा देखिए….