कट जाते है महिलाओं के बाल:
भारत के एक गांव में लोगों की डरने की वजह बड़ी ही विचित्र है। यहां एक मंदिर में जाने से लोग डरते हैं। दरअसल इस मंदिर में कोई रहस्यमयी ताकत महिलाओं के बाल काट देती है। यह मंदिर त्रिचि के करूर गांव में स्थित है। कालीमान नामक इस मंदिर में जब भी कोई महिला श्रद्धालु जाती है तो इस बात का विशेष ध्यान रखती है कि उसके बाल पूरी तरह से ढके हुए हों।
यह कालीमान मंदिर पशुपति ईश्वरार मंदिर के ट्रस्ट द्वारा चलता है। मंदिर में शुक्रवार के दिन काफी भीड़ होती है। इस दिन श्रद्धालु यहां विशेष पूजा के लिए पहुंचते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal