दुनियाभर में कई मंदिर हैं जहाँ अजीब-अजीब परम्पराएं हैंl ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगेl जी दरअसल हम जिस मंदिर के बारे में बात कर रहे हैं वह सूरत में हैl जी दरअसल सूरत में रुंधनाथ महादेव मंदिर है जहाँ भगवान शिव को फूल की हार की जगह जिंदा केकड़े चढ़ाये जाते हैl जी हाँ, रुंधनाथ महादेव नाम के इस मंदिर में अधिकतर वो लोग दर्शन करने आते है जो शारीरिक रूप से किसी न किसी बिमारी से पीड़ित होते हैंl

इसी के साथ यहां ज्यादातर वो लोग आते हैं जिन्हें कान से जुड़ी कोई बीमारी होती है और यहाँ शिवलिंग पर जिन्दा केकड़े चढ़ाए जाते हैंl जी हाँ, कहा जाता है जिनकी मन्नत पूरी हो जाती है वह यहाँ जाकर जिन्दा केकड़े चढ़ाते हैंl वैसे शायद ही यह देश का पहला ऐसा मंदिर है जहां भगवान को खुश करने के लिए जिन्दा केकड़े चढ़ाये जाते हैl आप सभी को बता दें कि सूरत के इस रुंधनाथ शिव मंदिर में केकड़े चढाने की वर्षो पुरानी परम्परा है लेकिन इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी हैl
कहते हैं राम ने वनवास के दौरान यहां शिवजी की उपासना की थी और ऐसा कहा जाता है कि आदिकाल में जब मंदिर के स्थान पर समंदर बहा करती था तभी से यहां केकड़े चढाने की परंपरा हैl उसके बाद से यहाँ यह सब होता हैl आपको बता दें कि इस मंदिर के नजदीक श्मशान घाट पर लोग आत्मा की शान्ति के लिए पूजा पाठ करते है और मृतक की पसंदीदा चीजें भी चढ़ाते हैl यहाँ मृतक की पसंदीदा चीज चढाने से उनकी आत्मा को शांति मिलती हैl
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal