भारतीय टीम के हेड कोच समेत बाकी सपोर्ट स्टाफ के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख निकल गई है। इससे पहले टीम इंडिया के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने टीम में रवि शास्त्री की जगह लेने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ को आवेदन भेज दिया है।
बीसीसीआइ को डेडलाइन से पहले हेड कोच के लिए आवेदन भेजने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम है लालचंद राजपूत, जो अभी तक जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के हेड कोच थे। अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड पर बैन लगा दिया है तो लालचंद राजपूत की भूमिका रह नहीं जाती।
साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के बतौर मैनेजर काम करने वाले लालचंद राजपूत ने अब अपने देश के क्रिकेट बोर्ड के साथ काम करने का मन बना लिया है। इसका फैसला अभी कपिल देव वाली कमेटी को करना है, जिसमें अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी हैं।
लालचंद राजपूत ने कनाडा जाते समय दुबई एयरपोर्ट से अपना आवेदन बीसीसीआइ को भेजा है। लालचंद राजपूत ने साउथ अफ्रीका में साल 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
बीसीसीआइ ने हेड कोच समेत बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच, फीजियो और एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर के लिए आवेदन मांगे थे, जिसकी आखिरी तारीख 30 जुलाई थी। भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके मुंबई के सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत ने जिम्बाब्वे के अलावा अफगानिस्तान और डोमेस्टिक टीम असम के साथ-साथ टी20 मुंबई लीग में भी अपनी कोचिंग की सेवाएं दी हैं।
लालचंद राजपूत ने बीसीसीआइ से ये भी गुजारिश की है कि अगर टीम का हेड कोच के लिए उनका आवेदन अस्वीकार किया जाता है तो बैटिंग कोच के लिए उनका आवेदन स्वीकार किया जाए। लालचंद राजपूत ने एक बयान में ये भी कहा है कि उन्हें गर्व होगा कि वे एक टैलेंटेड टीम का हिस्सा हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों में काफी टैलेंट हैं, उन्हें सिर्फ सही दिशा दिखाने की जरूरत है।