वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम से नजरअंदाज किये जाने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
अंबाती रायुडू ने अपने संन्यास पर पुनर्विचार किया है और फिर से क्रिकेट के मैदान पर लौटने का मन बनाया है। इसकी पुष्टि उनके प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कर दी है।
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि की है कि अंबाती रायुडू शॉर्ट फॉर्मेट में हैदराबाद की टीम के लिए खेलेंगे। इसके साथ-साथ इस बात का भी ऐलान हो गया है कि अंबाती रायुडू ने अपने संन्यास से नाम वापस ले लिया है। इससे पहले खुद अंबाती रायुडू इस बात के संकेत दे चुके थे कि वे भारतीय टीम में फिर से खेलना पसंद करेंगे।
अंबाती रायुडू ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को लिखे मेल में कहा है, “मैं(अंबाती रायुडू) खुद के बारे में इस बात की ओर आपका ध्यान खींचना चाहता हूं कि मैं संन्यास से वापस आ रहा हूं और तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार हूं।” जवाब में क्रिकेट संघ ने कहा है कि रायुडू ने अपना संन्यास वापस ले लिया है और हमारे लिए 2019 -20 के सेशन में शॉर्ट फॉर्मेट में खेलेंगे।
अंबाती रायुडू ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में 55 मैच खेले हैं। इसके अलावा 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अंबाती रायुडू ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 55 मैचों में 1694 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा है। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 42 रन बनाए हैं।