दिल्ली के ओपनिंग बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने सोमवार को टूटे जबड़े के साथ खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम रोल निभाया. चंद ने विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के पूल बी मैच में उत्तर प्रदेश को 55 रन से हरा दिया.
उन्मुक्त चंद ने जबड़ा टूट जाने के बावजूद शतकीय पारी खेली. दिल्ली की टीम से कुलवंत खेजरोलिया और कप्तान प्रदीप सांगवान ने भी धारदार गेंदबाजी की, जिससे दिल्ली को इस मैच को जीतने में परेशानी नहीं हुई.
पूल बी के दूसरे मैचों में महाराष्ट्र ने बंगाल को सात विकेट से हराया और हिमाचल प्रदेश ने त्रिपुरा को छह विकेट से माद दी है. हालांकि, इस पूल के सबसे बेहतरीन मैच दिल्ली और यूपी के बीच ही हुआ.
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्मुक्त (116) के शतक की बदौलत छह विकेट पर 307 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. उन्मुक्त ने 125 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने साथी सलामी बल्लेबाज हितेन दलाल (55) के साथ पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. यूपी की ओर से कार्तिक त्यागी ने 50 और अंकित राजपूत ने 61 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.
मैच से पहले हो गए थे चोटिल
आपको बता दें कि भारत के पूर्व अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान रहे उन्मुक्त मैच की शुरुआत से पहले ही नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. चंद की तरह भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी 2002 में एंटीगा टेस्ट में टूटे हुए जबड़े के साथ गेंदबाजी की थी. उनके अलावा द. अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूटे हाथ से बल्लेबाजी की थी.
टीम इंडिया में आने पर लगी है नजर
उन्मुक्त चंद का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था और वह घरेलू टूर्नामेंट में रन नहीं बटोर पाए थे. अब तक वह आईपीएल में भी खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. उम्मीद है कि इस पारी की फॉर्म को वह अगले कुछ महीनों में होने वाले आईपीएल में भी जारी रखेंगे और टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. दिल्ली से ही खेलने वाले और भारत की अंडर 19 टीम के उनके जूनियर रहे ऋषभ पंत न केवल आईपीएल में अच्छा खेल दिखा रहे हैं, बल्कि टीम इंडिया में आकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal