स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस ने माना कि इस वर्ष लिवरपूल के खिलाफ हुए यूरापीय चैंपियंस लीग फाइनल के बाद उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. शनिवार को स्पेन ने यूरोपीय नेशंस कप के अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से हराया. रामोस स्पेन की राष्ट्रीय टीम के भी कप्तान हैं.
इस साल मई में इंग्लिश क्लब लिवरपूल के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में स्टार फॉरवर्ड मोहम्मद सलाह और रामोस की बीच टक्कर हुई थी, जिसके बाद सलाह को कंधे की चोट के कारण मैच से बाहर होना पड़ा और फीफा विश्वकप में भी वह 100 प्रतिशत फिट नहीं थे. रियल ने वह खिताबी मुकाबला 3-1 से जीता था.
रामोस ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते समय दर्शकों ने मेरा अच्छे से स्वागत नहीं किया, लेकिन मैं इन सब चीजों का प्रभाव अपने खेल पर नहीं पड़ने देता. सभी को यह याद है कि फाइनल में मैंने सलाह को गिराया, लेकिन किसी को भी याद नहीं कि मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी.’
उन्होंने कहा, ‘यह बेहद संवेदनशील मुद्दा है, लोग भले ही इसे एक मजाक के तौर पर ले सकते हैं, लेकिन मुझे सच्चाई पता है और मुझे किसी को स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal