स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज जिन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई है और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख अभिभावकों में से एक हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल कई अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं बल्कि इस राष्ट्र को चेताया और जगाया भी है. उन्होंने बताया कि श्री राम मंदिर के शिलान्यास के लिए उन्हें दो शुभ मुहूर्त दिए गए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे द्वारा दिए गए दो शुभ मुहूर्त का बड़ा सुंदर उपयोग किया है और 29 जुलाई को राफेल का आगमन हुआ. अब 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है.
महंत गिरी महाराज ने कहा कि शिवतेज जगाना हमारा उदेश्य है. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भगवान राम के आंशभूत रहे हैं. अब मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी छत्रपति शिवाजी महाराज के आंशभूत तत्व हैं.
भूमिपूजन के बारे में महंत गिरी महाराज ने मीडिया से कहा कि 5 अगस्त को सुबह 11 बजकर 40 मिनट के बाद आने वाले 32 सेकंड में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर शिलान्यास होगा.
शुभ मुहूर्त के बारे में महंत ने बताया कि हर शुभ मुहूर्त में 16 भाग होते हैं और इन 16 भागों में 15 भाग अति शुद्ध होते हैं जिसमें ये 32 सेकंड हैं जब श्री राम मंदिर के शिलान्यास होने जा रहा है.