इस देश में साइकिल से ऑफिस आने वाले लोगो को हर किलोमीटर के लिए मिलते है इतने रुपये

आज हमारे देश में लोग साइकिल का प्रयोग कम करते जा रहे हैं। साइकिल की जगह अब बाइक और कार ने ले ली है। लेकिन दुनियाभर के तमाम देश दोबारा से साइकिल को तबज्जो देने लगे हैं। क्योंकि साइकिल के प्रयोग से स्वास्थ्य को भी दुरुस्त रखा जा सकता है।

साथ ही ट्रैफिक जाम जैसी तमाम परेशानियों से भी बढ़ा जा सकता है यही नहीं साइकिल के प्रयोग से पेट्रोल के पैसे भी बचा सकते हैं। लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है जो साइकिलिंग के बदले पैसे भी देता है। दरअसल, नीदरलैंड दुनिया का एक ऐसा ही देश है जहां साइकिल से ऑफिस जाने पर आपको कंपनी की तरफ से अलग से पैसे दिए जाते हैं।

नीदरलैंड में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया गया है। यही वजह है कि यहां की जितनी आबादी है उससे ज्यादा साइकिल है. नीदरलैंड में ऑफिस जाने के लिए अगर कोई कर्मचारी साइकिल का इस्तेमाल करता है तो उसे हर किलोमीटर के बदले 0.22 डॉलर (करीब 16 रुपये) अलग से मिलते हैं। वहां की सरकार ने कंपनियों को सख्त निर्देश दिया है कि वे इस नियम का पालन करें।

बता दें कि नीदरलैंड की तरह यूरोप के कई देशों में भी ‘साइकिल टू वर्क स्कीम’ लागू है। यहां ऑफिस जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करने पर आपको हर किलोमीटर के बदले अलग से पैसे मिलते हैं। आपको इंग्लैंड और बेल्जियम की सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग साइकिल की सवारी करते दिखाई देंगे। यूरोप के कई देशों में अगर आप साइकिल खरीदने जाते हैं तो आपको टैक्स में भारी छूट दी जाती है।

ऐसा माना जा रहा है कि साइकिलिंग का प्रचार होने से इन देशों की पेट्रोल-डीजल पर कम निर्भरता हो रही है। नीदरलैंड में तो सरकार की तरफ से साइकिलिंग के लिए शानदार इंप्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। खबरों के मुताबिक, एम्सटर्डम में ऑफिस जाने वाले लोग आधा सफर साइकिल से पूरा करते हैं। साइकिल चलाने वालों के लिए शहरों में अलग से रास्ता बनाया गया है। यही नहीं जगह-जगह साइकिल पार्किंग और सुरक्षित स्टैंड बनाए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com