इस देश में महिलाये इस वजह से चमका रही है अपना प्राइवेट पार्ट…

लड़किया अपनी सुंदरता के कारण सभी के लिए आकर्षण का केंद्र होती हैं। अपने चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए वे इसे चमकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती। लेकिन डेली मेल में दी एक खबर के मुताबिक इन दिनों न्यूयॉर्क शहर की महिलाएं अपनी बॉडी का कोई दूसरा ही अंग चमकाने में लगी हैं।

लेकिन जब से मोबाइल पर सेल्फी लेने के ट्रैंड ने जोर पकड़ा है तभी से यहां की फैशन परस्त महिलाओं को अपने पिछवाड़े का सेल्फी लेने का शौक सवार हुआ है। इस सेल्फी को फिर यह सोशल वेबसाइट पर पोस्ट कर लोगों की वाहवाही लूटती हैं। यह बट् सेल्फी बेहतर आए इसीलिए यह महिलाएं इसको चमकाने में लगी हैं। इसके लिए बाकायदा सैलून भी खुल गए हैं जो आधा घंटे का तकरीबन 65 डॉलर तक चार्ज करते हैं।

यह एक पूरा ब्यूटी ट्रीटमेंट होता है और इस दौरान महिला के पिछवाड़े को स्टीम, एक्जोफोलिएट जैसे मार्डन तरीकों से चमका दिया जाता है।  आपको बता दें कि रिहाना, माइली साइरस और निकी मिनाज जैसी सेक्सी हॉलीवुड तारिकाएं इन दिनों इस ट्रैंड को फॉलो कर इसे और हवा दे रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com