Xiaomi भारत में Mi 11 Lite को 22 जून को लॉन्च करने वाला है. इसे चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. ये Mi 11 सीरीज का लो-कॉस्ट फोन होगा. चीन में Mi 11 Lite को 4G और 5G दोनों ही वेरिएंट्स में उतारा गया है. हालांकि, भारत में किसी एक के ही लॉन्च होने की संभावना है.

Xiaomi Mi 11 Lite को भारत में 22 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी. आपको बता दें 22 जून वाले इवेंट में कंपनी अपनी नई स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve Active को भी लॉन्च करेगी.
Mi 11 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.55-इंच FHD+ AMOLED पैनल के साथ आता है. इसमें 240Hz का टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है. इसका 4G वेरिएंट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 5G वेरिएंट 780G प्रोसेसर के साथ आता है.
Mi 11 Lite में 33W फास्ट चार्जिंग के सा 4,250mAh की बैटरी मिलती है. साथ ही फोन के दोनों ही वेरिएंट्स ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा मिलता है.
इसी तरह सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा इसके फ्रंट में मिलता है. इसमें शाओमी ने इन-डिस्प्ले सेंसर भी दिया है. भारत में 4G वेरिएंट के लॉन्च होने की उम्मीद ज्यादा है. उम्मीद ये भी है कि इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ भारत में फोन को लॉन्च किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal