सब जानते है की मौत आना पक्का है चाहे वो इंसान हो या फिर कोई जानवर हो। मृत्यु को लेकर कुछ हैरान करने वाले संकेत बताये गए है हिन्दू धर्म में गरुड़ पुराण और शिव पुराण में भगवान शिव ने ऐसे राज़ बताये है। भगवान शिव को महाकाल कहा जाता है वे त्रिकालदर्शी है महादेव ने मृत्यु को लेकर जिस संकेत का जीवन में अंत होने वाला है ऐसा संकेत देते है।
ऐसे ही कुछ संकेत यहाँ बताए गए है।

– किसी व्यक्ति के सर पर गिद्ध,कोवा,कबूतर आकर बैठ जाता है तो उसकी मृत्यु एक महीने के भीतर होती है शिवपुराण के अनुसार।
– जल,तेल,घी तथा दर्पण में अपनी छाया नहीं दिखाई दे तो की उस व्यक्ति की 6 महीने के भीतर मृत्यु होना मन जाता है।
– ध्रुव तारा अथवा सूर्यमंडल का भी ठीक से दर्शन न हो जिस मनुष्य को और रात को इंद्रधनुष दिखाई दे जिसे कौवे घेरे रहते है उसकी आयु 6 महीने से ज़्यादा नहीं होती है।
– हिरण के पीछे होने वाली शिकारियों की भयानक आवाज जो व्यक्ति नहीं सुन पता और जिसका बायां हाथ बिना किसी वजह अचानक एक सप्ताह तक फड़फड़ाने लगे तो उसकी आयु 6 महीने तक मानी गयी है शिवपुराण के अनुसार।
– जीवन 6 महीने तक का होता है शिवपुराण अनुसार जिस व्यक्ति को जलती अग्नि का प्रकाश ठीक से दिखाई नहीं देता और चारो दिशाए काली दिखाई दे ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal