जैसा कि हम सभी को पता है कि रिसेप्शन शादी के कुछ दिनों बाद ऑर्गनाइज़ होता है ऐसे में आपके पास एक या दो दिन का वक्त होता है जिसमें आप शादी की थकान को दूर कर सकती हैं। रिसेप्शन भी शादी के दूसरे फंक्शन्स जितना ही जरूरी होता है। शादी में कई तरह के रस्म और रिवाज़ निभाने के चक्कर में दुल्हनें इतना एन्जॉय नहीं कर पाती तो रिसेप्शन पार्टी इसके लिए बेस्ट है जहां आप खुलकर एन्जॉय कर सकती हैं। ऐसे में बहुत लाउड आउटफिट और मेकअप बिल्कुल अवॉयड करें। चूंकि सीज़न गर्मियों का है तो खुद को रेडी करते वक्त कुछ खास बातों का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है। जानते हैं इनके बारे में।
लहंगा
वेडिंग रिसेप्शन में लहंगे काफी खूबसूरत दिखते हैं। अगर आप इस मौके पर लहंगा पहनना चाहती हैं तो मरून कलर के लहंगे के साथ येलो ब्लाउज और दुपट्टा पहना है,ट्राय कर सकती हैं, जो परफेक्ट कंट्रास्ट क्रिएट कर रहा है। इस लुक के साथ आप अपना मेकअप सिंपल रखते हुए मैट लिपस्टिक लगाएं और बालों को खुला छोड़ दें। लेकिन रिसेप्शन के हिसाब से आप इसके साथ हैवी ज्वैलरी पहन सकती हैं। खासतौर पर इसके साथ चोकर और कानों में हैवी झुमके काफी खूबसूरत लगेंगे।
वेस्टर्न ऑउटफिट
रिसेप्शन पार्टी काफी हद तक कॉकटेल पार्टी जैसा ही होता है। जहां आप ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न और यहां तक कि कंटेपररी हर तरह के आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं। इस बात का खास ख्याल रखें फंक्शन रात में है तो बहुत लाउड नहीं बल्कि लाइट और कम्फर्टेबल आउटफिट्स चुनें।