गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान शराब के नशे में धुत एक युवक द्वारा जबरन लड़कियों की तस्वीर लिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. स्कूल प्रबंधन के विरोध करने पर शराबियों ने जमकर बवाल किया. महिला शिक्षक के साथ हाथापाई भी की गई. इस दौरान कई छात्र जख्मी हो गए. शराबी युवक पूर्व मुखिया का बेटा बताया जा रहा है.
शराबियों ने इतना हंगामा किया कि मौके से प्रधानाध्यापक को जान बचाकर पलायन करना पड़ा. वहीं आक्रोशित लोगों ने पूर्व मुखिया को स्कूल में बंधक बना लिया और मुखिया की बाइक में भी आग लगा दी. इलाके में घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. उल्लेखनीय है कि शनिवार को जहां देश गणतंत्र दिवस की 70वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा था, वहीं, बिहार के कटिहार में कानून और सभ्यता की धज्जियाँ उड़ रही थी. छात्राओं द्वारा एक शराबी युवक को फोटो लेने से रोकने पर गांव के ही असामाजिक तत्वों ने समारोह को हंगामे और बवाल में तब्दील कर दिया. स्कूल कैंपस में लहरा रहे तिरंगे को उखाड़कर अपमानित किया गया. साथ ही महात्मा गांधी की तस्वीर को भी फाड़ दी गई.
जान बचाकर स्कूल से बाहर निकली महिला प्रधानापयक ने पूर्व मुखिया के बेटे समेत दर्जनों अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जिला और पुलिस प्रशासन की टीम से स्थानीय लोगों ने शरारती तत्वों की गिरफ्तारी की है. पुलिस मामले की जांच में लग गई है . वहीं, बंधक बने शरारती तत्व के पिता पूर्व मुखिया को पुलिस ने आक्रोशितों से मुक्त कराया और अपने साथ ले गई है.