जानी-मानी फिल्म हुए हमले के बाद पुलिस ने आज सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि बुधवार 4 बजकर 30 मिनट पर घोडबंदर के पास मीरा रोड स्थित एक फैक्ट्री की है,

जहां पर वेब सीरीज ‘फिक्सरÓ की शूटिंग हो रही थी, इस दौरान कुछ अज्ञात लोग आए और शूटिंग कर रहे लोगों और अभिनेत्री माही गिल पर हमला कर दिया। उन लोगों के पास हाथों में डंडे और सरिया था और सभी ने शराब पी हुई थी। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को पीटा, माही गिल के साथ उन्होंने अभद्र व्यवहार किया, उन्होंने माही को गालियां दी, बदतमीजी और हाथापाई भी की, इस हमले में फिल्म के क्रू मेंबर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, हालांकि माही गिल को कोई चोट नहीं आई है। इस घटना का वीडियो फिल्म निर्माता एकता कपूर और डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, इस वीडियो में एक्ट्रेस माही गिल, डायरेक्टर सोहम शाह दिख रहे हैं, क्रू मेंबर के सिर पर चोट लगने के कारण पट्टी बंधी हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal