टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. इशांत ने धोनी की कप्तानी को लेकर एक बड़ी बात कह दी है. रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली की जीत के बाद इशांत ने कहा कि जब धोनी कप्तान थे, तब उनकी कप्तानी में तेज़ गेंदबाज़ों को बहुती ही कम मौके मिलते थे. वहीं धोनी के बाद जब विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली तभी से तेज़ गेंदबाज़ों को ज़्यादा मौके मिलने लगे हैं.
भारतीय टीम के लिए 96 टेस्ट खेलने वाले इशांत शर्मा ने कहा, ‘धोनी के समय में हमें ज्यादा अनुभव नहीं था. इसके अलावा तेज गेंदबाजों को कम मौके मिलते थे, यही वजह है कि उस समय तेज गेंदबाजों के ग्रुप को ज्यादा सफलता नहीं मिली.’ इशांत यहीं नहीं रुके उन्होंने ये भी दावा किया कि उस समय 6 से 7 तेज गेंदबाजों का पूल बना हुआ था और संवाद की कमी थी. हालांकि अब सिर्फ 3 से 4 तेज गेंदबाजों का ग्रुप बना हुआ है और सभी एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं.