इलाहाबाद में बुधवार तड़के हुए मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश राजा पांडेय पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश के साथी को भी गिरफ्तार किया है. घायल बदमाश को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाईटेक सिटी के पीछे हुई मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी जख्मी हुआ है. इनामी बदमाश राजा पांडेय पर हत्या, लूट समेत कई मामले दर्ज हैं. पकड़ा गया बदमाश मध्य प्रदेश में भी कई मामलों में वांछित था.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि राजा पांडेय अपने साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकला है. जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर समर्पण करने को कहा. लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में राजा पांडेय पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी जख्मी हुआ है. दोनों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal